क्या अपने PUBG: New State, को अपने फ़ोन में Download किया ? भारत में धमाल मचाने आया PUBG: New State, Android और iOS यूजर्स जल्दी से करें Download 

भारत में PUBG बैन के बाद काफी लोग परेशान हक गए थे और नए नए तरह के एमुलेटर और VPN के जरिये PUBG को डाउनलोड करके इस गेम का लुफ्त उठा रहे थे बहुत लोगों जिनके इस गेम की वजह से यूट्यूब चैनल चल रहे थे वो खतरे में आ गए थे क्योकि भारत सरकार ने PUBG गेम खेलने में बैन लगा दिया था और साथ ही उनकी उन लोगो की आजीविका के साधन में अड़चने आ गयी थी |

काफी मसकत के बाद भारत में BattleGrounds Mobile India BGMI लॉन्च हुआ जिसकी मदद से लोगो को काफी रहत मिली और फिर से लोग PUBG का मजा BGMI में लेने लगे | अब PUBG Studio ने भारत में PUBG New State को लांच कर दिया है | इस गेम के ट्रेलर को देखके तो ऐसा realistic फील हो रहा है की सब कुछ रियल में हो रहा है इस गेम के ट्रेलर को देखके PUBG को नई उच्चइयो में रख दिया है |

PUBG: New State के ट्रेलर में काफी कुछ रियल जैसे लगने वाला Graphic लगा दिया है और गेम के एक्सपीरियंस को भी काफी चेंज कर दिया है साथ में जो Graphic के एक्सपीरियंस को इम्प्रूव किया है वो तारीफे काबिल है |  एंड्राइड & iOS यूजर इसको गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते है और इसके इमर्सिव एक्सपीरियंस का मजे के साथ इस गेम को खेल सकते है |   iOS यानि एप्पल यूजर्स हैं, उनके लिए ऐप स्टोर पर यह गेम प्री -रेजिस्ट्रेशन के लिए लिस्टेड है. उम्मीद की जा रही है कि iOS यूजर्स के लिए भी गेम जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा.

इस गेम को खेलने के लिए आपके Android फ़ोन में Android वर्जन 6 या उससे ऊपर के वर्जन्स पर काम करना चाहिए और साथ ही, उसमें कम से कम 2GB RAM जरूर होनी चाहिए. साथ ही आपके फ़ोन में मिनिमम 1.4 GB स्पेस होना चाहिए क्योकि Android यूजर्स की जानकारी के लिए बता दें कि यह गेम आपके फोन में 1.4GB की स्पेस लेगा.  iOS यूजर के लिए इस गेम को खेलने के लिए iPhone या iPad होना चाहिए जो iOS वर्जन 13 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करता हो. एप्पल डिवाइसेज के लिए PUBG: New State का साइज 1.5GB है.

इस गेम बिलकुल फ्यूचर को मद्दे नजर रखते हुए बहुत सरे हथियारों को बनाया गया है और इसे 2051 में सेट किया गया है. ये PUBG यूनिवर्स का फ्यूचर शो करता है. इसमें बेहतर ग्राफिक्स दिए गए हैं और यहां डायनैमिक गनप्ले भी है |  आप गेम में ड्रोन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही अपने लूट और वीपन्स को व्हीकल के ट्रंक में स्टोर भी कर सकते हैं |

Post a Comment

Previous Post Next Post