OnePlus लॉन्च करने जा रहा है दमदार फीचर्स और धांसू कैमरे के साथ 5G Smartphone वनप्लस नॉर्ड 2 पैक-मैन एडीशन (OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition)
OnePlus जल्द ही वनप्लस नॉर्ड 2 पैक-मैन एडीशन (OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition) लॉन्च करने वाला है. फोन के फीचर की बात करें तो OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition फोन 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ 2जीबी मैक्रो यूनिट के साथ आता है. 6.43-इंच सुपर एमोएलईडी डिस्प्ले के ऊपरी बाएं कोने पर होल-पंच कटआउट के अंदर 32जीबी का फ्रंट कैमरा है. 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में 37,999 रुपये में बाजार में आ सकता है | फिलहाल इसकी बिक्री कब शुरू होगी इसकी कोई जानकारी अभी आयी नहीं है |
वनप्लस नॉर्ड 2 पैक-मैन एडीशन (OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition) OnePlus Nord 2 5जी स्मार्टफोन के समान फीचर्स के सामान आ सकता है| इस फ़ोन के बैक में पैक-मैन एडीसन थीम के साथ आएगा जिसके बैक में पैक-मैन रत के अँधेरे में चमकेगा |
वनप्लस नॉर्ड 2 पैक-मैन एडीशन (OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition) android 11 के साथ मीडियाटेक डैमेनसिटी 1200 SOC के साथ आएगा साथ ही यह फ़ोन में 65वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 4500एमएएच की बैटरी है. इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है और फेस अनलॉक का सपोर्ट है.
Post a Comment