लॉन्च हुआ पहला स्वदेशी 5G Smartphone | कीमत और फीचर्स जानकर चकरा जाओगे | 



Lava ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला और देश का भी पहला 5G Smartphone Lava AGNI 5G. Lava AGNI 5G जबरदस्त फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में 9 नवंबर 2021 को हुआ लॉन्च | इस फ़ोन को चीनी कोम्पन्यो के 5G फ़ोन्स को टक्कर देने के लिए मात्र 20000 से कम कीमत में भारतीय बाजार में लाया गया है |  

Lava AGNI 5G ले लगा है 6.78-इंच का विशाल LCD पैनल जो फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन और एक 90Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. इस फ़ोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है.इसमें पंच होल डिस्प्ले के साथै इसके दाहिने किनारे पर उपलब्ध पावर बटन एक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ इंटिग्रेटेड है.

Lava AGNI 5G में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर, 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक डुअल-एलईडी फ्लैश है. साथ ही इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है. फोन एंड्रॉइड 11 के नियर-स्टॉक वर्जन पर चलता है | Lava AGNI 5G डाइमेंशन 810 5G चिपसेट लगी हुयी है साथै ही यह फ़ोन 6GB & 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है इस फ़ोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 30W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Lava AGNI 5G पर डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, GPS, और एक USB-C, और एक 3.5mm ऑडियो जैक जैसी सामान्य कनेक्टिविटी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं|

वैसे तो इस फ़ोन की शुरुवाती कीमत 19999 रखी गयी है लेकिन अगर आप इसको अभी प्रीबुकिंग करके परचेस करते हो तो आपको यह फ़ोन मात्र 17999 में खरीद सकते हो | यह फ़ोन आपको 18 नवम्बर से Flipkart और Amazon वेबसाइट से उपलबद्ध रहेगा |


Post a Comment

Previous Post Next Post