BoAt India ने भारत में अपनी नयी किफायती स्मार्टवॉच BoAt Watch Enigma को लॉन्च कर दिया है | अगर आप एक स्मार्टवॉच प्रेमी है और नयी स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे है तो ये स्मार्टवॉच आपके काम की हो सकती है, जानते है इस स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में
यह स्मार्टवॉच SpO2 सेंसर के साथ आती है, साथ ही इस स्मार्टवॉच में 24*7 हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग और खून में ऑक्सीजन की मात्रा को मापने में हेल्प करता है | इस स्मार्टवॉच में रनिंग, ड्राइविंग, प्लेइंग, वाकिंग, कैलोरी बर्न और फुट स्टापे काउंटर जैसे बेसिक फीचर है | BoAt Watch Enigma में 1.5 इंच का कलर डिस्प्ले जो 2.5D कर्व ग्लास के साथ आता है साथ ही इस स्मार्टवॉच में 12 वॉच फेस के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का फीचर है हलाकि इसका ऑलवेज ऑन डिस्प्ले बैटरी को ज्यादा खर्च करेगा |
इस BoAt Watch Enigma स्मार्टवॉच में 4.2 Bluetooth कनेक्टिविटी का सपोर्ट है, इस BoAt Watch Enigma स्मार्टवॉच में 230mAH की बैटरी लगी है जो आपको 10 दिन के लिए बैटरी बैकअप देगी फ़िलहाल यह BoAt Watch Enigma स्मार्टवॉच दो कलर लाइट ग्रे और डार्क ग्रे स्ट्रेप के साथ आता है |
इस BoAt Watch Enigma स्मार्टवॉच में कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन का फीचर भी है साथ ही आप अपने म्यूजिक को एक्सेस कर सकते हो, BoAt Watch Enigma स्मार्टवॉच में Find My Phone फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से आप अपने खोये हुए फ़ोन को भी खोज सकते हो
BoAt Watch Enigma स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये है। यह स्मार्टवॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और शॉपिंग वेबसाइट Amazon India से खरीदा जा सकता है।
Post a Comment