स्मार्टफोन ग्राहक तैयार रहे, Micromax जल्द ही एक और धांसू स्मार्टफोन लांच कर सकती है भारतीय बाजार में अधिक जानकारी के लिए पढ़िए विस्तार से
देश की दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी Micromax, अपनी in सीरीज से चाइनीज़ मोबाइल कंपनियों को टक्कर देते हुए Micromax in Note 1 और Micromax in 1b की सफलता के बाद जल्द ही भारतीय बाजार में Micromax in series में एक और स्मार्टफोन लांच करने वाली है जो हाल ही BIS certification website में in E7748 मॉडल नो के साथ देखा गया है |
कुछ दिन पहले ही Micromax के Co-Founder राहुल शर्मा ने हिंट दिया की कंपनी जल्द की कुछ नए फ़ोन लांच कर सकती है | कंपनी अभी जितनी ज्यादा हो Chinese कंपनी की बाजार हिस्सेदारी को काम करके बाजार में अपना दबदबा बनाना चाहती है | Micromax के इस अपकमिंग मोबाइल फ़ोन की अभी कुछ ज्यादा जानकारी अभी कुछ आयी नहीं, सूत्रों की बात करे तो अपकमिंग micromax in सीरीज में हाई रिफ्रेश रेट और 6GB Ram के साथ साथ कई गेमिंग मोबाइल फीचर हो सकते है | जैसे ही कुछ भी जानकारी हमें मिलती है हम आपको इसके बारे में आपको बताते रहेंगे |
Post a Comment