एक समय में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी कही जाने वाली Nokia बाजार मे अब स्मार्टफोन्स के अलावा Laptop मार्किट में entry, इस महीने लांच कर सकती है Nokia PureBook X14

मानी जानी वाली फ़ोन निर्माता कम्पनी NOKIA अब Laptop मार्किट में टक्कर देने के लिए तैयार है, कंपनी अपना पहला लैपटॉप Nokia PureBook X14 को भारतीय बाजार में जल्द ही लांच कर सकती है, NOKIA की ब्रांड वैल्यू अभी भी भारतीय बाजार मे अच्छी है लोगो का कंपनी में पूर्ण विश्वास है इसका कंपनी को फायदा हो सकता है, इस कोरोना काल में घर से काम और बच्चो को घर से पढ़ाई के चक्कर में लैपटॉप बाजार गर्म है और आजकल भारतीय बाजार में Chinese प्रोडक्ट्स को इतना तवज्जो नहीं मिल पा रही है इसी का फायदा Nokia को मिल सकता है, Flipkart मे इस लैपटॉप की प्रीबुकिंग आप 18 दिसंबर से कर सकते है |

Nokia PureBook X14 Laptop की शुरुवाती कीमत 59,999 रूपये है, Nokia PureBook X14 भारतीय बाजार में HP, Dell, Lenovo, MI, Acer, Asus जैसी दिग्गज कंपनियों को सीधी टक्कर देने को तैयार है, सबसे ज्यादा नुकसान जिन कंपनियों को हो सकता है उनमे से Lenovo, MI टॉप पर है क्योकि अभी भारतीय बाजार में चाइनीस कंपनियों की कही न कही कमर टूटी हुयी है, पहले की तुलना मे काम लोग चीनी प्रोडक्ट्स खरीद रहे है |

Nokia PureBook X14 Laptop के specification की बात करे तो यह लैपटॉप 14 इंच FHD LED Backlit with IPS Panel, 10th Gen Intel Core i5-10210U के साथ 4.2GHz turbo Frequency, साथ में 8Gb DDR4 Ram और 512GB SSD और साथ ही फेस unclock के साथ आएगा, इसके अलावा इसमें Dolby Vision & Dolby Atmos के साथ आप म्यूजिक का भी अच्छा मजा ले सकते है |

Post a Comment

Previous Post Next Post