Realme की Realme Watch S और Watch S Pro, और Realme Buds Air pro के मास्टर एडिशन भारत में 23 दिसंबर को होंगे लॉच | जानते है क्या है खास 

Realme के CEO माधव सेठ ने टवीट करते हुए Realme की तरफ से लांच होने वाले Realme Watch S और Watch S Pro, और Realme Buds Air Pro की जानकारी दी | इन सारे प्रोडक्ट्स को 23 दिसंबर को 12:30 को भारत मे लांच किया जायेगा साथ ही यह तीनो को Flipkart और Realme की ऑफिसियल वेबसाइट में लिस्ट कर दिया गया है |

Realme watch S Pro राउंड डिस्प्ले के साथ लांच हो सकता है, हलाकि अभी इसकी कोई आधिकारिक सुचना मिलनी बाकि है, इसके अलावा realme watch S को तो गलोबली नवंबर महीने में लांच कर दिया गया था 23  दिसंबर को यह अब भारतीय बाजार में लांच हो जायेगा |

Realme Buds Air Pro का मास्टर एडिशन दो कलर वेरिएशन मे आ सकता है | Buds Air Pro नॉइज़ कैंसलेशन के साथ लॉच हो सकता है साथ ही इसमें बेट्टेरी लाइफ को भी सुधारा जा सकता है | 

Post a Comment

Previous Post Next Post