TCL का सब-ब्रांड iFFalcon ने लांच किया K61 4K TV, HDR10 के सपोर्ट के साथ, कीमत मात्र 26999
भारतीय बाजार मे बढ़ती स्मार्ट TV की लोकप्रियता को देखते हुए TCL के सब-ब्रांड iFFalcon ने अपना नया स्मार्ट TV K61 को लांच कर दिया है | iFFALCON K61 Andriod ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 4K TV वीडियो सपोर्ट TV है जो HDR10 के सपोर्ट के साथ आता है, यह TV 60 Hz रिफ्रेश रेट साथ ही 24W डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है, यह TV काफी पतला है यह 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच स्क्रीन साइज के साथ आता है जिसकी शुरुवाती कीमत मात्रा 26999 है जो की 43 इंच के लिए है | 50 इंच की कीमत 33,999 रुपये और 55 इंच की कीमत 36,499 रुपये तय की गई है।
इस टीवी से आप 5000 से ज़्यादा ऍप्स को ऑपरेट कर सकते हो, साथ ही इसमें नेटफ्लिक्स, ऐमज़ॉन प्राइम वीडियो और यूट्यूब का भी सपोर्ट है
Post a Comment